रांची : सरकारी बैंक कर्मियों का देशव्यापी हड़ताल, 5-डे वर्क वीक की मांग को लेकर आवाज बुलंद

Edited By:  |
ranchi

रांची: लंबित 5-डे वर्क वीक की मांग को लेकर सरकारी बैंकों के कर्मचारी आज देशव्यापी हड़ताल पर है. इस हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने किया है. इसी क्रम में रांची के बैंक कर्मचारी स्ट्राइक पर हैं. हड़ताल पर चले जाने के कारण ग्राहकों को आज भारी परेशानी हो रही. रांची के कच्छरी चौक स्थित SBI कार्यालय के बाहर बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहने के बाद आज बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ रहा.

देशभर में आज बैंकिंग सेवाएं प्रभावित है. इस हड़ताल में देशभर के सभी प्रमुख सरकारी बैंक शामिल है. जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक सहित अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं.

रांची से नय्यर की रिपोर्ट