बड़ी सफलता : रामगढ़ पुलिस ने नशीली इंजेक्शन एवं दवा बेचने वाले गिरोह के 7 युवकों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
badi safalta

रामगढ़:बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां पुलिस ने नशा कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर छापेमारी की. पुलिस ने मामले में नशीली इंजेक्शन एवं नशीली दवा बेचने के दौरान 7 आरोपियों को धर दबोचा है.

मामले में एसपी अजय कुमार ने रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ बरकाकाना फलाईआवर के नीचे हरहरी नदी के पास बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया,जिस दौरान कुछ लोग पुलिस को देख भागने लगे. इस बीच पुलिस ने 7 आरोपी को पीछा कर पकड़ा. वहीं मौके का फायदा उठाकर दो अन्य भागने में सफल रहा. सभी आरोपी को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.

पकड़े गए व्यक्तियों के पास से मोबाइल फोन,पेंटाजोसिन लैक्टेज इंजेक्शन, I.P RIDOOFइंजेक्शन,इन्सुलीन सिरिंज, Biphasic isophane insul Injection IPनशीला (इंजेक्शन) बरामद किया गया. बरामद नशीला (इंजेक्शन) के संबंध में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा संगठित होकर षड्यंत्र के तहत कई वर्षों से लगातार नशा के इंजेक्शन एवं दवा का व्यापार पूरे रामगढ़ में चला रहे हैं और स्कूल-कॉलेज के नवयुवकों को नशीला इंजेक्शन,टेबलेट का आदत लगाकर उसे नशा का आदि बना देते हैं,जिस बाद में नशा का इंजेक्शन एवं टैबलेट का मुंह मांगी कीमत वसूलते हैं जिससे अच्छा मुनाफा कमाते हैं. इस कार्य हेतु सभी लोग नशा इंजेक्शन एवं दवा एक दूसरे को देने के लिए फ्लाईआवर के नीचे हरहरी नदी पुल के पास इक्ट्ठा हुए थे.

पकड़े गए आरोपी का नाम मुस्ताक अली पिता जमालुद्दीन,2सन्नी राम पिता राजू रविदास,3-विक्की राम पिता मुन्नी लाल4,सोनू राम पिता छोटेलाल राम,5राकेश यादव पिता मंगल यादव,6राहुल सोनी पिता बैधनाथ7,सोनी विपिन कुमार सिंह पिता महेश्वर सिंह शामिल है.

रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट--