बड़ी सफलता : गिरिडीह में मोबाइल व सिमकार्ड के साथ 3 तीन साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

Edited By:  |
badi safalta

गिरिडीह : जिले से साइबर अपराध खत्म करने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है और इस अभियान में पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से गिरिडीह पुलिस ने प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव में छापेमारी कर 3 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है.जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अदालत अंसारी, समीर अंसारी उर्फ इसाक अंसारी और समसुद अंसारी शामिल है. इन तीनों के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल और 5 सिमकार्ड बरामद किया है. पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि ये लोग गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने और एयरटेल पेमेंट बैंक का अधिकारी बनकर लोगों को चुना लगाने का काम करते थे. एसपी ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में साइबर डीएसपी आबिद खान,विजय कुमार,साइबर थाना प्रभारी,पुनित कुमार गौतम,गुंजन कुमार,गजेन्द्र कुमार,सोनु कुमार,नाग,मो. फिरोज आलम आदि शामिल थे.