बड़ी सफलता : गढ़वा पुलिस ने TSPC के नाम पर माइंस संचालकों से लेवी की मांग करने वाले 3 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
badi safalta

गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहां पुलिस ने रंका थाना क्षेत्र के गासेदाग में नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम पर माइंस संचालकों से लेवी की मांग करने वाले 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से देसी कट्टा,माइंस से लूटे गए मोबाइल,वर्दी और मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

मामले में एसपी दीपक पांडेय ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह का मुख्य उद्येश्य माइंस संचालकों से अवैध तरीके से धन वसूलना था. अपराधी माइंस संचालकों से लेवी की मांग को लेकर उन्हें धमकाते और मारपीट करते थे.

एसपी ने बताया कि गासेदाग में चल रही इस गतिविधि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ से इस मामले का पर्दाफाश किया है. एसपी ने कहा कि इस सफलता के लिए टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित की जाएगी और उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा. पुलिस की यह सफलता न केवल नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, बल्कि यह भी संदेश देती है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. यह गिरफ्तारी पुलिस की निरंतर प्रयासों और सतर्कता का परिणाम है, जो इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रयासरत है.