बड़ी सफलता : रामगढ़ पुलिस ने रंगदारी मामले में 4 आरोपी युवकों को हथियार के साथ दबोचा
रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां जिले के भुरकुंडा जुबिली कॉलेज भवन निर्माण कार्य में धमकी देकर काम बंद करने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर परेड कराई है और उसके बाद न्यायिक हिरासत में रामगढ़ भेजा है.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को भुरकुंडा बाजार संकट मोचन मंदिर से जनता टाकिज तक पैदल परेड कराई. इस बीच सभी अपराधियों का सिर शर्म से झुका रहा और बाजार में सैंकड़ों लोग देख पुलिस की तारीफ करते नजर आए.
बता दें कि पांडेय गिरोह के सदस्य विशाल सिंह, धरम करमाली, शुभम सिंह उर्फ बिट्टू, श्रवण कुमार शामिल है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
बता दें कि जुबली कॉलेज भुरकुण्डा में बन रहे भवन कार्य में लगे हुए ठेकेदार एवं मुशी को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में पतरातु (भुरकुण्डा) थाना कांड बीएनएस० दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय कुमार के द्वारा कांड के त्वरित उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु गौरव गोस्वामी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
पुलिस की गठित विशेष टीम ने अलग-अलग टीम बनाकर जुबिली कॉलेज के आस-पास के क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान के क्रम में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे.जिसे गठित टीम के द्वारा घेराबंदी कर कुल 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर सभी ने अपना अपना नाम 1. शुभम कुमार सिंह उर्फ बिट्टु पिता-पुरूषोतम सिंह,पता-गिद्दी "ए" मेन गेट,थाना-गिद्दी,जिला-हजारीबाग,2. धरम करमाली,उम्र करीब 32 वर्ष,पिता-जीत करमाली,पता-गिद्दी'ए'फुटबॉल ग्राउण्ड,थाना-गिद्दी,जिला-हजारीबाग,3. श्रवण कुमार गंड्डा,उम्र करीब 26 वर्ष,पिता-स्व० सोहराय गंझू,पता टेहराटाड गिद्दी बस्ती,थाना-गिद्दी,जिला-हजारीबाग एवं 4. विशाल सिंह उर्फ बाबु,उम्र करीब 28 वर्ष,पिता सुरेश सिंह,पता गिद्दी'ए" मेन गेट,थाना-गिद्दी,जिला-हजारीबाग बताये तथा बताये कि हमलोग पाण्डेय गिरोह के सदस्य हैं तथा पाण्डेय गिरोह के ओम प्रकाश साव एवं अन्य के कहने पर हमलोग यहाँ रंगदारी लेने एवं दहशत फैलाने आये थे. पकड़ाये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर शुभम कुमार सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ चुसनी के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा,01 जिंदा कारतुस,01 विवो कम्पनी का एंड्राईड मोबाइल बरामद हुआ. पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. बी०एन०एस० दर्ज किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों को रामगढ़ न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट--