बड़ी सफलता : चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 5 हत्यारों को किया गिरफ्तार
चतरा: बड़ी खबर चतरा से है जहां शहर के चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने घटना के 4 दिनों के भीतर हत्याकांड के मास्टरमाइंड सुशांत कुमार समेत 5 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि सुशांत ने ही प्रतिशोध और आपसी रंजिश में अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंकित की बेरहमी से पिटाई की थी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था,जहां रांची के रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद पुलिस की टीम के द्वारा मामले में गंभीरता दिखाते हुए 4 दिनों के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी से पुलिस-प्रशासन सहित शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. हत्याकांड मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड शहर के नयकी तालाब निवासी सुशांत कुमार ने ही हत्याकांड की पूरी साजिश रची थी.
दरअसल सरस्वती पूजा के दौरान अंकित और सुशांत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जहां अंकित और उसके दोस्तों के द्वारा सुशांत के साथ मारपीट की गई थी,जिसके बाद से सुशांत दोस्तों के साथ-साथ परिवार वाले भी उसे मार खाने की बात कहकर ताना देते रहते थे,जिससे आहत होकर सुशांत ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंकित की भी पिटाई करने की योजना बनाई. इसके बाद गुरूवार की शाम उसके साथ सुशांत सहित उसके दोस्तों के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद अंकित को गंभीर हालत में रांची के रिम्स में भर्ती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विकास पांडे के निर्देश पर अभियान एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव व एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित स्पेशल एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल मास्टरमाइंड सहित पांचों हत्यारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हत्यारों में शहर के नयकी तालाब निवासी सुशांत कुमार साव सहित सुमित कुमार,सौरभ कुमार व मिथलेश साव एवं सदर थाना क्षेत्र के डाढ़ा निवासी विष्णु कुमार का नाम शामिल है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---