बड़ी सफलता : लातेहार पुलिस ने PLFI के 1 नक्सली को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
badi safalta

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठनPLFIके एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये नक्सलियों के पास से हथियार और एम्युनेशन बरामद किया गया है.

मामले में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लातेहार और पलामू जिले के सीमांत में संचालित विकास योजनाओं पर संवेदकों और ठेकेदारों से लेवी वसूली करने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान मनिका थाना क्षेत्र के डोकी गांव से उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप जी को हथियार और एम्युनेशन के साथ पकड़ा गया है. बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के विरूद्ध लातेहार जिला के अलावा पलामू और चतरा जिला में 20 से अधिक नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है. इसको लेकर पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. एसपी ने बताया कि कैला यादव उर्फ संदीप जी की गिरफ्तारी से जहां संगठन को तगड़ा झटका लगा है. वहीं लातेहार पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.