बड़ी सफलता : बोकारो पुलिस ने चोरी और लूटपाट करने वाले 6 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा
बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां पुलिस ने चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने जा रहे दो कार सवार को हथियार के साथ पकड़ा है. वहीं पुलिस की पूछताछ के बाद 4 अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
मामले में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों पकड़ाये व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ करने पर शंकर कुमार दास,द्वारा यह बताया गया कि अन्य सहयोगी उमेश दास,दिलीप कुमार महतो,छोटु विश्वकर्मा एवं राजेश करमाली के साथ योजना बनाकर चन्द्रपुरा थाना के मदनपुर गाँव से22जुलाई की रात्रि में चोरी किया ट्रैक्टर नं०-JH11E 8451को हजारीबाग जिला के आंगो थाना अन्तर्गत औरिया गाँव के रहने वाले प्रमोद साव जिसका कबाड़ी का धंधा है उसको बेचे. उक्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल द्वारा छापेमारी करते हुए1.शंकर कुमार दास, उमेश दास, दिलीप कुमार महतो, राजेश करमाली और प्रमोद साव से चोरी का ट्रैक्टर बरामद करते हुए सभी को गिरफ्तार किया गया. मुकेश यादव के पास से 1 लोडेड रिवॉल्वर एवं 2 मोबाइल तथा शंकर कुमार दास से एक धारदार भुजाली एवं मोबाइल बरामद किया गया है.
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि राजेश करमाली पुराना अपराधी है और चतरा में हुए अपहरण कांड में इसकी गिरफ्तारी हुई थी.