बड़ी कामयाबी : दिनदहाड़े हथियार लहराकर ज्वेलरी दुकानदार को धमकी देने वाला अपराधी अरेस्ट

Edited By:  |
badi kamyabi

लोहरदगा:बड़ी खबरलोहरदगा से जहां ज्वेलरी दुकानदार को धमकी देने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से ट्वाय पिस्टल जब्त किया है.

बताया जा रहा है कि लोहरदगा पुलिस ने घटना के दो घण्टे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. पुलिस गिरफ्त में आया अपराधकर्मी कौनेज कुरैशी सदर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला का निवासी है और एक माह पूर्व ही लोहरदगा जेल से बाहर आया था.

गौरतलब है कि लोहरदगा के मैना बगीचा स्थित गायत्री ज्वेलर्स में 2 महिलायें सामान खरीदने पहुंची थी. इसी दौरान आरोपी युवक महिला से झगड़ा करने लगा और इसके साथ ही कमर से पिस्टल निकाल कर लहराने लगा. विवाद को बढ़ता देख दुकानदार भी बाहर निकला और युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन युवक ने दुकानदार को भी पिस्टल दिखाकर धमकाने लगा. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना पर सदर थाने की पुलिस पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को गिरफ्तार किया है.