बड़ी कामयाबी : पलामू में सोना व्यवसायी से 1 करोड़ की रंगदारी की साजिश नाकाम, गैंगस्टर प्रिंस खान के 2 गुर्गे हथियारों के साथ गिरफ्तार

Edited By:  |
badi kamyabi

पलामू : मेदिनीनगर शहर के प्रतिष्ठित सोना व्यवसायी गोल्ड हाउस के मालिक रंजीत कुमार सोनी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के सनसनीखेज मामले में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के दो सक्रिय गुर्गों को हथियार और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में पलामू पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा मोबाइल फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से गोल्ड हाउस के मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. धमकी नहीं मानने पर जान से मारने की चेतावनी भी दी गई थी. पीड़ित दुकानदार के लिखित आवेदन के आधार पर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई,जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया.

25 दिसंबर को गुप्त सूचना पर कार्रवाई

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 25 दिसंबर को नगर निगम क्षेत्र के कांग्रेस भवन के समीप छापेमारी की गई,जहां से दोनों अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे मोबाइल फोन के माध्यम से लगातार गैंगस्टर प्रिंस खान के संपर्क में थे. आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि गोल्ड हाउस के आसपास दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की योजना बनाई गई थी. इसके लिए 22 दिसंबर को प्रिंस खान द्वारा मो. नाजीम के खाते में 24 हजार रुपये भेजे गए थे. दोनों आरोपी दुकान के पास फायरिंग करने की तैयारी में थे,लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मुहल्ला निवासी मो. नाजीम (25 वर्ष) और मुर्तजा अंसारी (28 वर्ष) के रूप में हुई है.

पलामू के अलावा अन्य जिलों में भी फैलानी थी दहशत

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया है कि घटना को अंजाम देने के बाद चतरा जिले के हंटरगंज क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दहशत फैलाने की योजना थी,जिसके लिए गैंगस्टर प्रिंस खान के निर्देश मिले थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा,दो जिंदा गोली,दो मोबाइल फोन,लोहे का छोटा पाइप,सोना दुकान की पर्ची,एक वैगनआर कार (JH01BM-0857),एक पल्सर मोटरसाइकिल (JH01FC-8052) बरामद की है. पलामू पुलिस की इस कार्रवाई से व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है,वहीं अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गैंगस्टर प्रिंस खान और उसके नेटवर्क पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--