बड़ी कामयाबी : गिरिडीह पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को दबोचा, मोबाइल,सिमकार्ड,पासबुक एवं बाइक बरामद

Edited By:  |
badi kamyabi

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये लोगों के पास से 8 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 10 एटीएम, 7 पासबुक और मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है.


बताया जा रहा है कि एसपी को गुप्त सूचना मिल रही थी कि निमियाघाट ,बिरनी, डुमरी और बेंगाबाद के इलाके में कुछ साइबर अपराधी लोगों को ठगी करने का काम कर रहे हैं, जिसे संज्ञान में लेकर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी और अन्य के साथ टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी. पुलिस ने छापेमारी कर 4 अपराधियों को पकड़ा. इनके पास से 08 मोबाइल,10 सिम कार्ड, 10 एटीएम, 7 पासबुक और मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. साइबर अपराधियों के द्वारा गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर रिमोर्ट एक्सेस ऐप आदि का लिंक भेजकर इंस्टॉल करवा कर ठगी करते थे. ये लोगों से व्हाट्स एप चौट एवं विडियों कॉलिंग के माध्यम से न्यूड विडियों कॉल कर उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसों की ठगी करते थे.