बड़ी कामयाबी : भाकपा माओवादी का 2 लाख का इनामी नक्सली काजेश गंझू हथियार के साथ गिरफ्तार
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां चंदवा थानाक्षेत्र के हेसला गांव से पुलिस ने भाकपा माओवादी के 2 लाख का इनामी नक्सली काजेश गंझू को अरेस्ट कर लिया है. पकड़े गये नक्सली के निशानदेही पर एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि माओवादी के विरूद्ध पुलिस का व्यापक ऑपरेशन जारी है. इसी बीच बूढ़ा पहाड़ से भागे काजेश गंझू को हेसला गांव में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद पुलिस स्पेशल टीम के साथ गांव की घेराबंदी कर काजेश को अरेस्ट कर लिया. साथ ही हथियार और कारतूस भी बरामद किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू के दस्ता का सक्रिय सदस्य था. जो चंदवा के लुकूइया मोड़ में चार पुलिसकर्मियों की हत्या करने समेत कुल23काण्डों में वांछित था. इधर गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू समेत माओवादियों को लेकर कई अहम जानकारी हाथ लगी है. जिसे पुलिस गुप्त रखकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
}