बड़ी कामयाबी : लोहरदगा में पुलिस ने डकैती कर भाग रहे 5 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
badi kaamyabi

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से है जहां पुलिस ने सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा कोराम्बे पथ से हथियार के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल और लूट का सामान बरामद किया गया है.

मामले में लोहरदगा डीएसपी समीर तिर्की ने प्रेस वार्ता कर बताया कि संध्या 07:00 बजे के आसपास वादी जगत उरांव अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से कोराम्बे होते हुए सरहुल मनाने घर लौट रहा था. इसी क्रम में कण्डरा चौक से लभभग 500 मीटर आगे स्थित जंगल में पहुंचे तो तीन मोटरसाइकिल में सवार पांच अज्ञात अपराधकर्मी पीछे से आकर इन्हें रोक लिया और कनपटी में पिस्टल सटाकर इनके पास से दो मोबाइल फोनएवं पर्स छीन लिए. पर्स के अंदर ए०टी०एम० कार्ड,पैन कार्ड,आधार कार्ड. चाँदी का एक जोड़ा पायल,चाँदी का एक चैन तथा 200 रूपये रखा हुआ था. इन सामानों को छीनने के बाद वे सभी वापस कण्डरा की ओर भाग गये.

पीड़ित की शिकायत पर सेन्हा थाना काण्ड संख्या-35/25 वि0- 20.03.25 धारा- 310(2)BNSअंकित किया गया है. काण्ड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहायता के आधार पर बुटी अखरा रोड में तीन मोटरसाइकिल में सवार कुल 5 लोगों को संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल से कण्डरा चौक की ओर आते हुए पकड़ा गया. इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से एक अवैध देशी कट्टा तथा उपरोक्त काण्ड में लूटा गया सभी सामान बरामद हुआ. पूछने पर इन सभी ने उपरोक्त काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस गिरफ्त में आये अपराधियों का गुमला एवं रांची जिला में आपराधिक इतिहास है.

प्रीतम कुजूर,पंकज उराँव,विष्णुकान्त उराँव तीनों बाला खंटगा वहीं विवेक बखला गम्हरिया थाना- घाघरा निवासी हैं. सिद्धार्थ चीक करमटोली गुमला निवासी हैं.