बड़ा हादसा टला : बोकारो जनरल अस्पताल में AC ब्लास्ट होने से लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग, कोई हताहत नहीं
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां बोकारो जनरल अस्पताल के न्यू कैजुअल्टी के बगल स्थित रुम में एसी ब्लास्ट होने से अचानक आग लग गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.
बताया जा रहा है कि बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण पूरे कैजुअल्टी में धुआं भर गया. अस्पताल कर्मियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. वहीं अस्पताल कर्मी और सीआईएसएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीजों को मौके से पुराने कैजुअल्टी में शिफ्ट किया. जिस कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस घटना के कारण कैजुअल्टी में थोड़ी देर के लिए काफी अफरातफरी का माहौल हो गया.
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बीजीएच के कैजुअल्टी में 4 मरीज इलाजरत थे जिन्हें आनन-खनन में पुराने कैजुअल्टी में शिफ्ट किया गया. इसकी सूचना बोकारो स्टील के फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एसी में लगे आग को बुझाया और खिड़की दरवाजों को तोड़कर उसे धुआं निकालने का भी काम किया.
कैजुअल्टी में मौजूद नर्स ने बताया कि अचानक एयर कंडीशन फटने से आग लग गई जिस कारण पूरा कैजुअल्टी धुआं धुआं हो गया.
इसमौके पर मौजूद डॉक्टर अवध किशोर ने बताया कि एयर कंडीशन में बाहर आग लगी थी. जिस कारण धुआं भर गया था. किसी तरह के जान माल की कोई नुकसान नहीं हुआ है. अस्पताल कर्मियों ने तुरंत अपने बुद्धि विवेक का इस्तेमाल करते हुए मरीजों को पुराने कैजुअल्टी में शिफ्ट किया. बोकारो स्टील सुरक्षा कर्मी के पोस्ट प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अचानक आग लगने की सूचना हुई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड के आने से पहले सभी मरीजों को हम लोगों ने मिलकर शिफ्ट कर दिया. आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया है.