बच्चा चोरी का मामला : बीजेपी महानगर ने रांची एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, अपहरणकांड पर त्वरित कार्रवाई की मांग

Edited By:  |
bacha chori ka mamla

रांची:राज्यभर में लगातार हो रही बच्चा चोरी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. अब इस पर सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह और हटिया से विधायक नवीन जयसवाल आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे.

एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

बच्चों के लापता होने के मामले में एसएसपी राकेश रंजन को ज्ञापन सौंपा. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि अंश-अंशिका के लापता होने के मामले में बीजेपी द्वारा घेराव करने की वजह से पुलिस तत्पर हुई है. जिसके बाद ही आखिरकार बच्चों की बरामदगी हुई है.

बीजेपी महानगर की मांग

सीपी सिंह ने बताया कि ठीक ऐसे ही मामले में आज फिर सफलता मिली है. दो महीने से लापता कन्हैया की कोडरमा सेसकुशल बरामदगी हुई है. इस तरह ही घटना पर बीजेपी महानगर ने अंकुश लगाने की मांग की है. बीजेपी ने एसएसपी से मांग की है कि बच्चा अपहरण मामले में त्वरित कार्रवाई करे. इसके साथ ही अपराध की कोई भी घटना हो उस पर पुलिस तत्परता दिखाए. ताकि अपराध की घटना पर लगाम लग सके.

रांची से नैय्यर कि रिपोर्ट