बाबूलाल के बयान पर भड़की कांग्रेस : X हैंडल पर पोस्ट-हेमंत सोरेन झारखंड नहीं संभाल पा रहे, जनता के पैसे से विदेश घूम रहे
रांची: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी नेXहैंडल पर एक पोस्ट किया है जिस पर सियासी घमासान मच गया है. उन्होंने पोस्ट के जरिए लिखा है कि हेमंत सोरेन झारखंड नहीं संभाल पा रहे इसलिए विदेश गए हैं. पूंजीपतियों को रिझाने और जनता के पैसों से विदेश की सैर कर रहे हैं. झारखंड में व्याप्त जंगलराज अब सतह पर आ चुका है. बाबूलाल के इस बयान से सियासी पारा एक बार पिर बढ़ गया है.
हजारीबाग मामले पर बयानबाजी
आगे बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड का मामला भी उठाया. बताया कि गोंदुलपारा खनन परियोजना के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जनसुनवाई के दौरान पुलिस के सामने नकाबपोश गुंडों द्वारा महिलाओं पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.धारदार हथियार से हमला किया जा रहा है. लेकिन, पुलिस प्रशासन पटाखे छोड़ने और वसूली करने में व्यस्त है. सीएम हेमंत पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड ने ऐसा नकारा निकम्मा और भ्रष्ट मुख्यमंत्री आज तक नहीं देखा.
कांग्रेस का पलटवार
वहीं, हजारीबाग के बड़कागांव मामले पर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि बगैर तथ्यों की जानकारी के ऐसे संवेदनशील मामले पर गैर जिम्मेदाराना बयान देकर बाबूलाल मरांडी ने पूर्व मुख्यमंत्री पद के नाम को कलंकित किया है. बाबूलाल मरांडी का बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन विश्व पटल पर झारखंड की सकारात्मक छवि पेश कर राज्य में विकास की नई गाथा लिखने की भूमिका तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मानसिकता के लोग झारखंड का भला नहीं सोच सकते हैं.
प्रशासन की तत्परता से नहीं हुई घटना
हजारीबाग मामले पर कांग्रेस ने बताया कि जनसुनवाई स्थल पर अपराधियों द्वारा हमला नहीं था बल्कि, कोल कंपनियों की संवादहीनता के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी. गोंदलपुरा कोल ब्लॉक के मामले में आयोजित जनसुनवाई स्थगित करने की मांग जमीन अधिग्रहण करने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी. जिससे मामला संगीन हो गया था. लेकिन, प्रशासन की तत्परता के कारण कोई घटना नहीं घटी. बल्कि, स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया. लेकिन,बाबूलाल मरांडी द्वारा ग्रामीण महिला पुरुषों को नकाबपोश गुंडों का ताज पहना दिया गया.
रांची से राहुल पांडेय की रिपोर्ट