कुत्तों का आतंक : बाबानगरी जा रहे 50 कांवरियों को कुत्तों ने काटा..मुंगेर के अस्पताल में कराना पड़ा इलाज

Edited By:  |
Reported By:
babadham ja rahi boom ko dogs ne kata.

Munger:-सावन की तीसरी सोमवारी पर मुंगेर से बड़ी खबर आई है. यहां शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे 50-60 कांवरियों को आवारा कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया है जिसके बाद इन्हें अस्पताल में इलाज कराना पड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार मूंगेर-असरगंज के कामराय कावरिया पथ से जा रहे लगभग 50 से 60 महिलाएं एवं पुरुषों कांवरिया को कुत्ता ने काट कर घायल कर दिया।इसकी सूचना मिलने पर तारापुर अनुमंडल अस्पताल से एंबुलेंस भेजकर सभी को अस्पताल लाया गया.इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी बी,एन ने बताया कि 50से 60 की संख्या में घायल महिलाएं एवं पुरुषों बमो को कुत्ते ने काटा था जिसके बाद उन्हें सभी घायलों को मरहम पट्टी किया गया और फिर इन्हें एन्टी रेबिज का इंजेक्शन भी लगाया गया है.