R.K. सिंह ने फोड़ा सियासी बम : NDA और INDIA गठबंधन दोनों पर बोला हमला, मुख्यमंत्री के चेहरे पर उठाए सवाल?

Edited By:  |
Attacked both NDA and INDIA alliance, raised questions on the face of the Chief Minister?

आरा:-बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के बागी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने एक बार फिर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने बिहार वासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए,चुनावी माहौल में एनडीए और इंडिया गठबंधन—दोनों पर तीखा हमला बोला है।

आर.के. सिंह ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि इस बार जनता अपराधी और भ्रष्टाचारी छवि वाले लोगों को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ना बैठने दे। अगर सभी उम्मीदवार बेईमान हैं,तो वोटNOTAको दें — यही बिहार के भविष्य के लिए बेहतर होगा।

वीडियो में आर.के. सिंह ने बिहार की राजनीति पर कई तीखे सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव पढ़े-लिखे नहीं हैं,उन पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं,इसलिए वे मुख्यमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं। वहीं,एनडीए पर भी आर.के. सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार की तबीयत अब ठीक नहीं रहती,और भाजपा के कई चेहरे खुद भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों में घिरे हैं — फिर जनता किसे चुने?

आर.के. सिंह ने आगे कहा कि सम्राट चौधरी,नित्यानंद राय या दिलीप जयसवाल — इन सब पर हत्या और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। तो ऐसे में जनता सोच-समझकर फैसला करे कि बिहार का नेतृत्व कैसा होना चाहिए। जबकि उन्होंने यह भी कहा कि जनसुराज पार्टी नई है,और अभी तक उसके काम को परखा नहीं गया है। इसलिए जनता को अब बहुत सोच-समझकर तय करना चाहिए कि बिहार का भविष्य किन के हाथों में सौंपना है।

आर.के. सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां एनडीए खेमे में असहजता देखी जा रही है,वहीं विपक्षी दलों में सियासी मंथन शुरू हो गया है। अब देखने वाली बात होगी कि आर.के. सिंह की यह अपील जनता के वोट पर कितना असर डालती है —क्या बिहार के मतदाता अपराधी छवि वाले उम्मीदवारों को सबक सिखाएंगे,या फिर सियासत का गणित पहले जैसा ही रहेगा।

आरा से विवेक कुमार सिंह का रिपोर्ट