BREAKING NEWS : जमीन के अवैध कारोबार और धोखाधड़ी से जुड़े लगभग 32 आपराधिक मामले दर्ज , दरभंगा के भूमाफिया मोहम्मद रिजवान उर्फ राजा का भी नाम
दरभंगा:-सरकार ने जिन भू माफियाओं की संपत्तियां जब्त करने की सूची प्रवर्तन निदेशालय (ED)को भेजी है,उसमें दरभंगा के भूमाफिया मोहम्मद रिजवान उर्फ़ राजा का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है।
बहादुरपुर प्रखंड के मोदामपुर एकमीघाट निवासी मोहम्मद रिजवान फिलहाल जेल में बंद है। उस पर जमीन के अवैध कारोबार और धोखाधड़ी से जुड़े लगभग32आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोप है कि उसने अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों पर आलीशान मकान बनवाया और वहां अपने नाम के साथ जदयू के तीर निशान वाली बड़ी तस्वीर लगवाई।

इधर आरोपी के भाई शम्स तबरेज मीडिया के सामने आए और साफ कहा कि उनके भाई के नाम पर कोई संपत्ति नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जो संपत्ति दिखाई जा रही है, वह पूर्वजों की है। साथ ही स्वीकार किया कि रिजवान जमीन के कारोबार में सक्रिय था, लेकिन साफ-सुथरे कारोबार में भी कई बार झूठे आरोप लग जाते हैं ऐसा कहते हुए उन्होंने कई मामलों को साजिश बताया।

वहीं, एक बड़े व्यवसायी पीड़ित ने सामने आकर गंभीर आरोप लगाए। उनके अनुसार, एक जमीन के बदले उन्होंने60लाख रुपये दिए थे, जबकि कुल सौदा5करोड़60लाख रुपये में तय हुआ था। इसके बावजूद उसी जमीन पर किसी दूसरे व्यक्ति से1करोड़40लाख रुपये भी उठाने का आरोप रिजवान पर है। मामला वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है।

सरकार द्वारा संपत्ति जब्ती की कार्रवाई आगे बढ़ने के बाद पीड़ितों में उम्मीद जगी है कि अदालत के फैसले के साथ उन्हें उनका पैसा वापस मिल सकता है।