पाकुड़ में फर्जी एडवाइस से करोड़ों की निकासी : फर्जी एडवाइस से करीब 12 करोड़ 38 लाख रुपये निकाले गए
पाकुड़:-पाकुड़ से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मामला कल्याण विभाग से जुड़ा है। जहाँ12करोड़38लाख घोटाले मामले पर26लोगो पर केस दर्ज। बताया जा रहा है कि8दिसंबर को एसबीआई के शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार ने कल्याण पदाधिकारी अरुण एक्का को जानकारी दी कि कल्याण विभाग के अनुसेवक अक्षय रविदास द्वारा भेजे गए एडवायस में हस्ताक्षर और बैंक के हस्ताक्षर से मिलान नहीं हो पाया है। हस्ताक्षर मैच नहीं होने पर उसी समय विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज केवट और कार्यालय अधीक्षक मानवेंद्र झा बैंक पहुंचे।

उन्होंने कल्याण विभाग के पदाधिकारी के छुट्टी में होने का हवाला देकर एडवायस वापस लिया और फार दिया। इस घटना से बैंक शाखा प्रबंधक को शक हुआ क्योंकि वे लगातार कल्याण पदाधिकारी अरुण एक्का के संपर्क में थे। वहीं कल्याण पदाधिकारी एक्का ने74 मे7 एडवायस नहीं मैच होने से नगर थाने में वित्तीय अनियमितताओं के मामले को लेकर कल्याण विभाग के कार्यालय अधीक्षक,अनुसेवक,कंप्यूटर ऑपरेटर सहित26लोगो के विरुद्ध में केस दर्ज कराया है।