अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भरने को तैयार आयुष! : झारखंड के वॉलीबॉल सितारे का भारतीय टीम प्रशिक्षण शिविर में चयन
गिरिडीह : झारखंड के खेल जगत के लिए एक गर्व का क्षण है, जहां राज्य के उभरते हुए वॉलीबॉल खिलाड़ी आयुष कुमार सिंह का चयन विश्व स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 के लिए भारतीय प्रशिक्षण शिविर में हुआ है. आयुष वर्तमान में खेलो इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी गिरिडीह में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उनकी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है कि उन्होंने पहले 18 अगस्त 2025 को रांची के आर.के. स्टेडियम में आयोजित ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड राज्य की अंडर-15 स्कूल वॉलीबॉल टीम में सेटर की भूमिका के लिए स्थान बनाया.
राज्य स्तर पर सफलता के बाद, आयुष ने भारतीय टीम चयन ट्रायल्स में हिस्सा लिया, जो 25 अगस्त 2025 को पुणे (बालेवाड़ी) में आयोजित हुए थे. अपनी उत्कृष्ट खेल क्षमता के आधार पर उन्होंने यहां भी जगह बनाते हुए भारतीय कोचिंग कैंप के लिए मेरिट पर चयन प्राप्त किया. इन ट्रायल्स के आधार पर ही उस टीम का चयन हुआ जो भारत का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय मंच पर करेगी.
भारतीय टीम प्रशिक्षण शिविर नवंबर 2025 से रांची में शुरू होगा. चयनित खिलाड़ी उसके बाद भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विश्व स्कूल चौंपियनशिप (अंडर-15) बॉयज में शामिल होंगे, जो चीन के शांगलुओ में 4 से 13 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस उपलब्धि पर खेल जगत में हर्ष की लहर है. आयुष की इस उपलब्धि ने झारखंड वॉलीबॉल बिरादरी को गौरवान्वित किया है. खेल प्रेमियों और राज्य के लोगों ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए शुभकामनाएं दी है.
मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी के अध्यक्ष डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने आयुष की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि मोंगिया अकादमी के उद्देश्य और प्रयास अब रंग ला रहे हैं. आयुष की सफलता इस बात का प्रमाण है कि समर्पित प्रशिक्षण और सही मार्गदर्शन से कोई भी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकता है. मैं आयुष और उनके परिवार को हार्दिक बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे आने वाले समय में देश के साथ साथ मोंगिया नेशनल वालीबॉल अकादमी का नाम भी रौशन करेगा.