Jharkhand News : अंजली सोरेन को अश्लील ऑडियो क्लिप वायरल करने के मामले में जेल भेजा गया

Edited By:  |
Anjali Soren sent to jail for making obscene audio clip viral

बोकारो:-व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ी एक महिला का अश्लील ऑडियो क्लिप वायरल करनेकेमामले में चीरा चास पुलिस नेकार्रवाई करते हुए सेक्टर-6निवासी स्वर्गीय गुरु शिबू सोरेन के छोटे भाई लालू सोरेन की बहू अंजली सोरेन कोगिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले पुलिस आरोपी अशोक सिंह और गीता देवी को भी जेल भेज चुकी है।

पीड़ित महिला ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चीराचास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑडियो क्लिप वायरल कर उसकी प्रतिष्ठा धूमिल की और विरोध करने पर गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी। जांच में आरोप सही मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर आईटी एक्ट का उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की।


गिरफ्तार कर अदालत में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेल भेजा गया पुरुष आरोपी खुद को कांग्रेस नेता बताता है, जबकि अंजली सोरेन का संबंध प्रदेश के एक बड़े राजनीतिक परिवार से है। जेल भेजे जाने से पहले अंजली सोरेन ने प्रेस से कहा कि उन्हें बिना वजह फंसाया गया है। उनके अनुसार, पीड़िता, तीनों आरोपी और कुछ चुनिंदा लोगों का एक वॉट्सएप ग्रुप है, जिसमें मजाक-मस्ती के दौरान कुछ अश्लील बातें हुई थीं। अंजली ने दावा किया कि आरोपी अशोक सिंह ने उनके मोबाइल से ऑडियो क्लिप लेकर उसे वायरल कर दिया, जिससे वे भी अनजाने में मामले की आरोपी बनाई गईं,क्योंकि क्लिप उनके फोन सेक प्रसारित हुआ।