BREAKING NEWS : ग्वालियर में नवादा के ITBP जवान शहीद, सड़क हादसे में गई जान

Edited By:  |
An ITBP jawan from Nawada was martyred in Gwalior, losing his life in a road accident.

नवादा :बुधवार को सड़क दुर्घटना में नवादा जिले के छोटा शेखपुरा गांव निवासी विनोद गुप्ता के 33 वर्षीय पुत्रITBPजवान मनोज कुमार सेवा के दौरान शहीद हो गए । बताया जाता है कि शिवपुरी से ग्वालियर जा रहीITBPजवानों का एम्बुलेंस घाटीगांव के पास बुधवार सुबह एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो जवान की मौत हो गई थी।

जिसमें एक जवान की पहचान नवादा जिले के नरहट प्रखण्ड अंतर्गत शेखपुरा गांव के विनोद गुप्ता के पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि शिवपुरी से बीमार जवानों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए ग्वालियर लाया जा रहा था। इसी दौरान ग्वालियर शिवपुरी हाईवे पर घाटीगांव के पास काली माता मंदिर के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना की जानकारी के बाद दिल्ली रह रहे छोटा भाई हरि कुमार ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं। पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार हिसुआ स्थित तिलैया नदी श्मशान घाट पर अंतिम किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार के समय दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।


पैरामेडिकल में पदस्थ था जवान

बताया जाता है कि शिवपुरी में आईटीबीपी सेंटर के टेलिकॉम बटालियन में पैरामेडिकल में पदस्थ आरक्षक मनोज कुमार बीमार जवानों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से ग्वालियर लेकर जा रहे थे इसी दौरान बुधवार को सुबह 9, 30 बजे घाटीगांव में काली माता मंदिर के पास से गुजरते वक्त यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी के बाद समाजसेवी मसीह उद्दीन, पूर्व मुखिया मो हामिद अंसारी, कन्हैया कुमार बादल, थाना से एसआई श्याम कुमार पांडेय, निरंकारी परिवार आदि काफी संख्या में लोग घर पहुच कर शोकाकुल स्वजनों को सान्त्वना दे रहे हैं।

समाजसेवी घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। मृतक के पिता विनोद गुप्ता निरंकारी परिवार से जुड़े हुए शेखपुरा ब्रांच के मुखी हैं। मृतक जवान के दो बच्चे एक लड़का यशराज उम्र 8 वर्ष और एक बेटी इशिका उम्र 4 वर्ष हैं। पत्नी बच्चे सभी कैम्प में बने क्वाटर में रह रहे थे।

दिनेश कुमार की रिपोर्ट