अखिलेश यादव ने एनडीए सरकार पर साधा निशाना : कहा-विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाले लोग अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए

Edited By:  |
akhilesh yadav ne nda sarkar per sadha nishana

सीतामढ़ी : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उक्त बातें उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कही. उन्होंने डुमरा हवाई अड्डे मैदान में मौजूद लाखों की भीड़ से महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील किया.

अखिलेश ने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्रशांत किशोर पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की कभी B तो कभी c टीम है. इन सब से बचकर रहने की जरूरत है. अखिलेश यादव के निशाने पर केंद्र की सरकार भी रही. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाले लोग अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए हैं. भारत जो कभी नहीं अमेरिका के सामने हारा, आज बीजेपी की सरकार में घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने कहा जब बीजेपी जायेगी तभी नौकरी आएगी. इस मौके पर सुरसंड विधानसभा के उम्मीदवार सैय्यद अबुदोजाना, सीतामढ़ी के सुनील कुमार , बाजपट्टी के मुकेश कुमार यादव, रुन्नी सैदपुर के चंदन यादव सहित अन्य मौजूद रहे.

सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट--