Jharkhand News : अवैध कोयला और लोहा कारोबार के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
Administration action against illegal coal and iron business

बाघमारा:- बाघमारा के कतरास पुलिस ने अवैध कोयला और लोहा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर कतरास के भटमुरना से अवैध लोहा लदा एक पिकप को धर दबोचा। पिकप में बीसीसीएल का लोहा लदा था। मौके से पिकप चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।



वहीं कोयला लदे छह बाइक को कैलूडीह से जप्त किया गया है,साथ ही छह कोयला तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। सभी को अग्रिम कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।