Bihar : भोजपुरी में डबल मीनिंग गानों पर भड़कीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा, पहुंची पटना हाईकोर्ट, CM नीतीश से भी करेंगी मुलाकात

PATNA : भोजपुरी गानों में बढ़ती अश्लीलता को लेकर गुस्से में नीतू चंद्रा ने पटना उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर किया। महिला दिवस माह के मौके पर पटना से इस पहल की शुरुआत की गई है।
नीतू चंद्रा की माने तो इस मुद्दे पर वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बात करेंगी और उनसे महिलाओं से जुड़े सम्मान और सुरक्षा की मांग करेंगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री से उन्हें पूरा सहयोग और आशीर्वाद मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है कि आज भोजपुरी में सस्ते डबल मीनिंग गानों के कारण महिलाएं असुरक्षित हैं। उन गानों का असर छोटे बच्चों पर पड़ता है। छोटे बच्चे अश्लील गाने पर रील बनाकर वीडियो वायरल करते हैं, जिससे समाज में दुष्प्रभाव पड़ता है।
इस तरह के गाने महिलाओं की गरिमा और सम्मान को कम करते हैं। महिलाएं अपने परिवार के साथ बैठकर टीवी या मूवी नहीं देख सकती हैं क्योंकि इन गानों के कारण उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है, जो भी इस तरीके की गानों को लेंगे, किसी को नहीं छोडूंगी।