एक्शन में मंत्री : संजय कुमार ने शुगर फैक्ट्री का किया निरीक्षण,किसानों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश
Edited By:
|
Updated :25 Jan, 2026, 11:56 AM(IST)
बगहा: नीतीश सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमारने हरीनगर शुगर फैक्ट्री का निरीक्षण किया.इस दौरान मंत्री ने फैक्ट्री परिसर में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों की समस्याओं से अवगत हुए. मंत्री नेगन्ना पेराई, भुगतान और तौल प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं. किसानों ने गन्ना भुगतान में देरी, पर्ची और तौल में गड़बड़ी जैसी शिकायतें मंत्री के सामने रखीं. गन्नामंत्री संजय कुमार ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.