BIHAR NEWS : मलियाबाग से आरा आ रही बस का एक्सीडेंट, ट्रक ने मारी टक्कर, एक दर्जन लोग जख्मी

Edited By:  |
Accident of a bus coming from Maliabagh to Ara, hit by a truck, a dozen people injured

आरा:-मलियाबाग से आरा आ रही एक यात्री बस का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। घटना भोजपुर जिले के आरा जगदीशपुर रोड में हाटपोखर के समीप गुरुवार को हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बस मलियाबाग से आरा आ रही थी।


उसी दौरान ट्रक चालक की लापरवाही ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वहीं ट्रक के जोरदार टक्कर से बस सड़क किनारे पलटते-पलटते बची, लेकिन उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां लोगों का इलाज कराया जा रहा है।


घायलों में महिलाएं बच्चे और पुरुष शामिल हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक तेजी से लेकर फरार हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की कोशिश की वजह से दुर्घटना हुई है। वहीं इस मामले में स्थानीय थाना मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

आरा से विवेक कुमार का रिपोर्ट