ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : ग्रामीण कार्य विभाग के लिपिक सरोज कुमार को 1.40 लाख रुपये रिश्वत लेते दबोचा
Edited By:
|
Updated :02 Aug, 2023, 02:26 PM(IST)
Reported By:
चाईबासा:बड़ी खबर चाईबासा से जहां एसीबी की टीम ने छापेमारी कर आरईओ ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर के लिपिक सरोज कुमार को1लाख40हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद सरोज कुमार से पूछताछ की जा रही है.
ज्ञातव्य हो कि महज दस दिन भी नहीं हुआ कि जिले में दूसरी बार एसीबी का छापा पड़ा. इससे पहले दस दिन पूर्व ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल चाईबासा के कार्यालय में छापेमारी कर भंडार पालक सह प्रमंडलीय रोकड़पाल भावनाथ सिंह टीपी सिंह को पचास हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था.
}