आपराधिक घटनाओं पर सियासत : सुशासन की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं, सरकार भी असंवेदनशील, जानिए किस मामले में बोले पप्पू यादव
खगड़िया:जिले में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या और पटना हॉस्टल में नीट की छात्रा की मौत मामले पर सियासत तेज हो गई है. इस पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपना बयान दिया है. खगड़िया में उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है. नेता प्रतिपक्ष क्या, सरकार भी इस मामले में संवेदनशील नहीं है. खगड़िया दुष्कर्म मामले में स्पीडी ट्राइल के तहत आरोपी पर मुकदमा चले और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.
सांसद पप्पू यादव ने पटना के एक हॉस्टल में छात्रा की मौत मामले की कड़ी निंदा की. उन्होंन तंज कसते हुए कहा कि इस मामले में सरकार बड़ी मछली और रसूखदार के बेटे को बचाने में लगी ही. हॉस्टल मालिक मनीष रंजन को बचाने का हर मुमकिन प्रयास किया गया. संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को अब तक सस्पेंड नहीं किया गया है. उन्होंने पटना हॉस्टल कांड मामले मेंCBI जांच की मांग की है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.