CM नीतीश कुमार करेंगे कार्यशाला का उद्घाटन : गयाजी में दो दिवसीय ‘मंथन-25’ का होगा आयोजन
गया:-गया के बिपार्ड परिसर में आज से दो दिवसीय उच्चस्तरीय कार्यशाला ‘मंथन–2025’ की भव्य शुरुआत हो रही है। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। कार्यशाला में जिला-केंद्रित शासन, उत्तरदायी प्रशासन और समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन मंथन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह11बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे वे बिपार्ड परिसर जाएंगे, जहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद ‘मंथन–2025’ कार्यशाला का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया है। सुबह10बजे से दोपहर3बजे तक शहर के कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा, जबकि आम लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे तय किए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें। गया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट