हाजीपुर में आग का कहर : NH-19 पर टायर कबाड़ी के दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की मुश्तैक कार्रवाई से आग पर पाया गया काबू

Edited By:  |
A massive fire broke out in a tire scrap shop on NH-19, the fire was brought under control with immediate action of the fire brigade.

वैशाली:-खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहां हाजीपुर छपरा मुख्य मार्गNH19अंजानपीर बालू मंडी के पास टायर कबाड़ी गोदाम भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.लोग आग बुझाने के लिए करी मशक्कत करते हुए नजर आए. जिसके बाद इसकी सूचना नगर थाने पुलिस को दी गई पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पहुंची. फिर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद आग पर काबू पाया गया.


तब तक कबाड़ी वाले टायर गोदाम पूरी तरीके से धू-धू कर जल गया. कबड्डी टायर गोदाम के पीछे पहले जंगल में आग लगी और आज इतनी भयानक थी कि कबाड़ी टायर गोदाम को अपने चपेट में ले ली. जिसके बाद कबड्डी के दुकान में रखे सामान धू-धू कर जलने लगा. आग की लपेट देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी लोग प्रयास कर रहे थे कि किसी तरीके से आग पर काबू पाया जाए लेकिन आग की लपेट के सामने किसी की कुछ नहीं चल रही थी. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहीहैकी आग कैसे लगी.