Bihar News : कार रिपेयरिंग सेंटर में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

Edited By:  |
A massive fire broke out at a car repair center, causing millions of dollars in damage.

समस्तीपुर:-समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-122बी के पीरगंज स्थित अनन्या मोटर्स कार रिपेयरिंग सेंटर में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया।


घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

लेकिन तब तक करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की कई कारें जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की चपेट में आकर रिपेयरिंग सेंटर में खड़ी कई महंगी कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे सेंटर संचालक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना पर मोहनपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन आग से हुआ नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।