BIHAR NEWS : जमीनी विवाद में चली गोली, एयरफोर्स कर्मी के पिता की हत्या

Edited By:  |
A land dispute led to the death of an Air Force personnel's father.

सहरसा:-सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड के साहूरिया पश्चिमी वार्ड नंबर9में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां, जमीनी विवाद को लेकर एयरफोर्स में कार्यरत जवान के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान55वर्षीय कैलाश चौधरी, पिता स्व. देवनारायण चौधरी, निवासी साहूरिया पश्चिमी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि कैलाश चौधरी का वर्षों से मनीष चौधरी, सतीश चौधरी, प्रमोद चौधरी सहित अन्य लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को अमीन बुलाकर जमीन की नापी की गई थी और सभी पक्षों को उनके हिस्से पर जाने को कहा गया था।


लेकिन देर रात ही कथित तौर पर हत्या की साजिश रच डाली गई। गुरुवार की सुबह जब कैलाश चौधरी मॉर्निंग वॉक पर निकले, तभी घात लगाए बैठे मनीष, सतीश, प्रमोद, बिजॉय और दुर्गा चौधरी ने उन पर पीछे से हमला किया और सिर व शरीर के कई हिस्सों में गोली मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची सौर बाजार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है।


मृतक के दोनों बेटे वायुसेना (एयरफोर्स) बागडोगरा में तैनात हैं और देश सेवा में लगे हुए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सहरसा से शशि मिश्राकी रिपोर्ट