BREAKING NEWS : ट्रक और कार के बीच हुई भयानक टक्कर, कार में सवार दो लोग घायल
डेस्क:- वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव के पास हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर एक ट्रक और वर्ना कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों की पहचान मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर गांव निवासी सद्दाम हुसैन और रागीव रहमान के रूप में हुई है। उन्हें तत्काल इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। रागीव रहमान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

यह दुर्घटना पूजा फैमिली होटल के पास हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक जंदाहा से हाजीपुर की ओर जा रहा था, जबकि कार पटना से मधेपुरा जा रही थी,तभी यह टक्कर हुई।
