Bihar News : पूरे राजकीय गौरव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बिहटा स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में 79वीं स्थापना दिवस

Edited By:  |
79th Foundation Day celebrated at Central Training Institute, Bihta with full state pride and joy

बिहटा:-आज दिनांक06दिसम्बर2025को बिहार गृह रक्षा वाहिनी का आनन्दपुर,बिहटा स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में79वीं स्थापना दिवस पूरे राजकीय गौरव तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हाल ही में सरकार द्वारा गृहरक्षकों के कत्र्तव्य भत्ता को774रू०/-प्रति दिन से बढ़ाकर1121रू०/- किये जाने के प्रति सरकार तथा गृह विभाग का आभार -सह-महासमादेष्टा,गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ,बिहार,पटना ने मौके हुए समारोह की मुख्य अतिथि शोभा ओहटकर,अग्निशमन सेवाएँ के मामले में बिहार देश के अग्रणी राज्यो में से एक है। पिछले महीने पर मौजद अतिथियों तथा परेड को संबोधित करते हुए कहा कि आज होमगार्डस एवं संपन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के दोनो चरणो में कुल मिलाकर44,000गृहरक्षकों द्वारा अनुशासित तरीके से किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि अन्य महानिदेशक होमगार्ड,गृह मंत्रालय,नई दिल्ली. तथा अन्य राज्य जैसे मध्य प्रदेश,कर्नाटक,राज्यों द्वारा गृहरक्षको एवं अग्निशमन की बिहार मॉडल की अध्ययन की जा रही है। उडीसा एवं राजस्थान द्वारा होमगार्डस एवं अग्निशमन सेवाएँ की प्रगतिगाथा का सराहना कर रहे हैं।


महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा,गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ के रूप में रेखांकित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में अपने5वर्ष के विशिष्ट कार्यकाल के दौरान आये विभिन्न चुनौतियों तथा उपलब्धियों को महिला गृहरक्षकों के वेतन सहित मातृत्व एवं विशेष अवकाश तथा अन्य भत्ता से संबंधित सुविधाओं पर कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में अब सेवा के दौरान मृत गृहरक्षकों के नाबालिग आश्रितो को बालिग होने तक कल्याण कोष से प्रति माह5000/-रूपये दिये जायेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि सीमित संसाधनों के बीच वर्ष2011में प्रकाशित


विज्ञापन के लंबित बहाली को सफलतापूर्वक पूर्ण करना,गृहरक्षकों का सेवांत लाभ,अनुकम्पा,अनुग्रह अनुदान से संबंधित हजारों लंबित मामलो को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन कराया गया। यह ऐतिहासिक है कि इस वर्ष राज्य सरकार की अनुमति से निर्गत विज्ञापन के द्वारा महज तीन महीने के रिकॉर्ड समय में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर15,000गृहरक्षकों की बहाली पूर्ण करने के उपरांत लगभग11,000गृहरक्षकों का120दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण भी कुछ ही दिनो में पूर्ण करा लिया जायेगा। कुल मिलाकर महज दो-तीन वर्षों में24,000से अधिक गृहरक्षकों की बहाली को पूर्ण कराया गया है।


प्रशिक्षण की महत्ता को रेखांकित करते हुए समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती शोभा ओहटकर द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने तथा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ के प्रत्येक सदस्यों को कुशल एवं उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए गृह विभाग की अनुमति उपरांत भारतीय सेना के60से अधिक सेवानिवृत्त अनुदेशको से आज राज्य के37जिलो में नव-नामांकित गृहरक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी प्रकार पिछले चार वर्षों में नौ हजार से अधिक अग्निशमन कर्मियों को देश के अलग-अलग राज्यो के प्रशिक्षण केन्द्रो में भेजकर उन्नत प्रशिक्षण कराया गया है जो बिहार को देश में अग्रणी बनाता है। नई दिल्ली में आयोजितस्थायी अग्नि सलाहकार परिषद[Standing Fire advisory council ]की बैठक में बिहार अग्निशमन द्वारा कराये गये व्यापक प्रशिक्षण कार्यों की सराहना की गई। इसी क्रम में बिहार फायर ट्रेनिंग अकेडमी,बिहटा को बिहार सरकार द्वारा रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर के द्वारा मान्यता दी गई है।


भविष्य की कार्य योजनाओं को रेखांकित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बताया गया कि बिहटा एवं भागलपुर में स्वीकृत गृहरक्षकों के विशेष बटालियन को कमांडो बटालियन के रूप में पुर्नगठित किया जायेगा। अन्य राज्यों में भी भेजकर इन्हें विशेष एवं उन्नत हथियारों से प्रशिक्षित कर उन्नत बल के रूप में विकसित किया जायेगा। केन्द्रीय प्रशिक्षणसंस्थान,बिहटा का ढांचागत विकास किया जायेगा500क्षमता वाले महिला बैरक, 1000फलस्वरूप बहुत ही जल्द यह प्रशिक्षण केन्द्र आधुनिक प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित क्षमता के पुरुष बैरक,हॉस्पीटल वार्ड तथा मैगजीन वार्ड का निर्माण प्रगतिशील है जिसके होगा।


यह हर्ष का विषय है कि पिछले चार वर्षों में किये गये कार्यों के फलस्वरूप आज गृह गया है तथा पाँच जिलो में भूमि चिन्हित कर लिया गया है तथा ग्यारह जिलो में जिला रक्षा वाहिनी के पास चार जिलो से बढ़कर33जिलो में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण किया समादेष्टा कार्यालय एव प्रशिक्षण केन्द्र निर्मित हो चुका है एवं नौ जिलो में निर्माण कार्य प्रगति पर है। उसी प्रकार आज पूरे राज्य में निर्मित अग्निशमालय भवनों की संख्या वर्ष2020में34की तुलना में आज85है।15वें वित्त आयोग के अनुशंसा के आलोक में28नये अग्निशमालयों में आधुनिक भवनों का निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका है। पिछले चार वर्षा में लगभग80हजार भवनों का अग्नि निर्माण किया जा चुका है जिसके फलस्वरूप अग्निक काण्डो की संख्या आधी से भी कम हो चुकी है। आज हमारे पास52मीटरHydraulic-cum-turn table ladder. 42मीटरHydraulic-cum-turn table ladderतथा अन्य अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित कुल758 GPSयुक्त अग्निशमन वाहन मौजूद है जिसके कारणResponse timeमें काफी कमी आयी है साथ ही साथ मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष कोERSSके साथ जोड़ दिया गया है। ऐसा करने वाला देश में पहला राज्य बिहार बना है।


संबोधन को समाप्त करते हुए मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने कर्मियों को अनुशासित एवं मेहनती बनने का आवाहन किया गया तथा इनसे संगठन की गरिमा को बनाये रखने का वादा लिया गया।

बिहटा से राकेश कुमार की रिपोर्ट