पानी बहाने पर दो पक्षों में मारपीट : महिलाओं समेत, 5 लोग घायल

Edited By:  |
5 people including women injured

समस्तीपुर:-समस्तीपुर में नल- जल योजना के पानी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट में इस घटना में दोनों पक्षों से कुल 5 लोग घायल हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र के सोनमार मेयारी गांव की है।


घायलों की पहचान पहले पक्ष से मोहन दास की पत्नी दाना देवी (60), बेटा संजय दास (25) और दूसरे पक्ष से भोला दास की पत्नी पछिया देवी (50), बेटा सुनील दास (25) और उषा देवी (30) के तौर पर हुई है। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. संतोष झा की देखरेख में सभी का इलाज किया जा रहा है। डॉ. झा ने बताया कि घायलों के सिर में चोटें आई हैं। सीटी स्कैन कराया जा रहा है। जांच के बाद उचित उपचार किया जाएगा।


दास ने बताया कि संजय दास के खेत के पास उनके परिवार का नल लगा हुआ है। संजय ने अपने खेत में पानी बहाने से मना किया था। उसने नल बंद कर दिया। जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। परिवार के सदस्यों के द्वारा नल चालू कर दिया। खेत में पानी बहने लगा। इसी बात को लेकर मारपीट हुई है।


इस संबंध में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि नल जल के पानी बहन के विवाद को लेकर मारपीट की सूचना मिली है। सराय रंजन थाने की पुलिस को मौके पर जाकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। सभी घायलों का इलाज इस वक़्त समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है।