2569 वीं बुद्ध जयंती की तैयारी अंतिम चरण में : वैशाख पूर्णिमा महोत्सव पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे शामिल

Edited By:  |
2569 wi budh jayanti ki taiyari antim charan mai

बोधगया : आगामी 12 मई को 2569 वीं उत्सव बुद्ध जयंती व वैसाख पूर्णिमा के अवसर पर बीटीएमसी के द्वारा बोधगया में अंतिम चरण की तैयारियां चल रही हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शामिल होंगे.

बीटीएमसी के सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी ने बताया कि 12 मई को बुद्ध जयंती के मौके पर सुबह 7:00 बजे 80 फुट की विशाल बुद्ध प्रतिमा से शुरू होने वाले भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू होगा. इस शोभयात्रा में बौद्ध भिक्षु,लामा,भिक्षुणियां,स्कूली बच्चे और आम श्रद्धालु शामिल होंगे,जो पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे एकत्र होने के लिए महाबोधि मंदिर जाएंगें. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उनका सुबह8:30बजे आगमन होगा.

उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक तीर्थयात्रियों के लिए बीटीएमसी के द्वारा गया रेलवे स्टेशन से बोधगया तक और बोधगया से गया रेलवे स्टेशन तक फ्री बस सेवा,नि: शुल्क चिकित्सा शिविर और ठंडे पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो 11 मई से 13 मई तक सुविधाप्रदानकरेगी.

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट--