कोढ़ा में गांजा तस्कर गिरफ्तार : घर से 15.840 किलो गांजा व 3.77 लाख रुपये बरामद

Edited By:  |
15.840 kg of ganja and Rs 3.77 lakh recovered from the house

कटिहार:-कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की। थाना क्षेत्र के मधुरा वार्ड संख्या-04निवासी एक युवक के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने15.840किलोग्राम गांजा और3लाख77हजार रुपये नकद बरामद किया। मौके से गांजा तस्कर छोटू साह (उम्र करीब22वर्ष), पिता कैलू साह को गिरफ्तार कर लिया गया।


थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि इलाके में गांजा तस्करी का धंधा संचालित किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर से भारी मात्रा में गांजा और नगद रकम बरामद होने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांजा की खेप कहां से लाई जाती थी और किन-किन जगहों पर इसकी सप्लाई होती थी। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। कोढ़ा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। जिले में कहीं भी इस तरह का धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।