गौनाहा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दो बोलेरो से 1128 लीटर विदेशी शराब बरामद
नरकटियागंज:-गौनाहा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बोलेरो गाड़ियों से1128लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।जानकारी के अनुसार, 27अक्टूबर2025को पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण,बेतिया को गुप्त सूचना मिली कि दो बोलेरो वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर कुछ व्यक्ति रामनगर की ओर जा रहे हैं।सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में जिला तकनीकी शाखा और गौनाहा थाना पुलिस के पदाधिकारी शामिल थे।
पुलिस की कार्रवाई:
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वाहनों का पीछा किया। माधोपुर सरेह के पास पुलिस को देखकर दोनों बोलेरो के चालक और सवार गाड़ियाँ छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया,जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान:
नीरज कुमार,पिता स्व. शंभू शाह,ग्राम नरकटियागंज पुरानी बाजार,वार्ड संख्या1,थाना शिकारपुर,जिला पश्चिम चंपारण,बेतिया।
बरामदगी:
बोलेरो गाड़ी –2
विदेशी शराब –122कार्टन (कुल1128लीटर)
इस संबंध में गौनाहा थाना कांड संख्या159/25के तहत गिरफ्तार व्यक्ति,दोनों बोलेरो गाड़ियों के मालिकों,चालकों और दो अन्य के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था और लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेतिया पुलिस हमेशा तत्पर है।
नरकटियागंजसेअजय पाण्डेय की रिपोर्ट