World Aids Day 2025 : विश्व एड्स दिवस पर लोहरदगा से विशेष चौकाने वाली खबर, जानिए विस्तार से

Edited By:  |
world aids day 2025

लोहरदगा: विश्व भर में हर वर्ष 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है. यह केवल एक दिन नहीं, बल्कि उन लाखों जिंदगियों को समर्पित है, जिन्हें एचआईवी या एड्स ने छुआ है. हर साल दुनियाभर में एचआईवी और एड्स के लाखों नये मामले सामने आते हैं.

एचआईवी एड्स के फैलने का तत्कालीन सबसे बड़ा कारण मेल सेक्स विथ मेल है. साथ ही इंटरनेट भी इसका एक बड़ा कारण है. गुमनाम एप के माध्यम से विद्यार्थी,किशोर और युवा आपस में संपर्क करते हैं. ग्रुप स्टडी के बहाने आपस में मिलते हैं और इसके बाद समलैंगिक यौन संबंध बनता है.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एड्स आपके दरवाजे तक भी दस्तक दे चुका है. जी हां यदि आप लापरवाह हुए तो यह बीमारी आपके घर के अंदर पहुंच जाएगी. एड्स तेजी से फैल रहा है. वह बेहद खतरनाक है. उदाहरण के लिए हम लोहरदगा जिला के आंकड़ों को देख सकते हैं. आईडीटीसी के अनुसार वर्तमान समय में एचआईवी एड्स के कुल 120 सक्रिय मरीज हैं. जबकि साल 2025 में अप्रैल महीने से लेकर अभी तक 12 नए मामले सामने आए हैं. हर साल लोहरदगा में औसतन 9 से 10 मरीज प्रकाश में आ रहे हैं. इस बार तो स्थिति और भी भयावह नजर आ रही है. इसके पीछे कारण है कि पिछले 8 महीना में ही दर्जन भर मरीज चिह्नित किए जा चुके हैं. जबकि अभी वित्तीय वर्ष की समाप्ति में कुछ महीने शेष हैं.

लोहरदगा जिला में जो सक्रिय मरीज हैं, उनमें 9 बच्चे, 36 महिलाएं और दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि शेष पुरुष की संख्या है. इसमें एक बड़ी संख्या युवाओं की है. डराने और चिंतित करने वाली बात यह भी है कि हाल के वर्षों में एचआईवी एड्स से 25 मौतें हो चुकी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर एड्स इतनी तेजी से कैसे फैल रहा है. आईसीटीसी काउंसलर डॉक्टर अर्चना प्रसाद की मानें तो एचआईवी एड्स के फैलने का तत्कालीन सबसे बड़ा कारण मेल सेक्स विथ मेल है. साथ ही इंटरनेट भी इसका एक बड़ा कारण है. गुमनाम एप के माध्यम से विद्यार्थी, किशोर और युवा आपस में संपर्क करते हैं. ग्रुप स्टडी के बहाने आपस में मिलते हैं और इसके बाद समलैंगिक यौन संबंध बनता है. जिसकी वजह से एचआईवी एड्स तेजी से अपना पांव पसार रहा है. लोहरदगा जैसे छोटे से जिला में यदि इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं तो, जरा सोचिए पूरे झारखंड और पूरे देश में क्या स्थिति होगी.