बदमाशों के हौंसले बुलंद : अररिया में स्कूल जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षिका को कनपटी पर मारी गोली

Edited By:  |
While going to school in Araria, miscreants riding a bike shot a female teacher on her temple.

अररिया:--अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत खाबदा कन्हैली मध्य विद्यालय की पदस्थापित शिक्षिका शिवानी कुमारी (28वर्ष) की बुधवार सुबह अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिवानी अपनी स्कूटी से स्कूल आ रही थीं, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कनपटी में गोली मार दी। गोली लगते ही वे सड़क पर गिर पड़ीं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल शिक्षिका को तुरंत सदर अस्पताल अररिया ले गए, लेकिन प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना सुबह करीब8:30बजे की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी एवं स्थानीय निवासी सुधीर यादव ने बताया, “मैं अपने खेत में काम कर रहा था। अचानक कुछ लोग स्कूल की ओर भागते दिखे। मैं भी दौड़ा तो देखा कि शिक्षिका मैडम खून से लथपथ सड़क पर पड़ी हैं। हमलोगों ने फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।” ग्रामीणों के अनुसार दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए थे। शिक्षिका को नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए। मृतका शिवानी कुमारी कुछ महीने पहले ही इस स्कूल में नियोजित शिक्षिका के रूप में पदस्थापित हुई थीं। वे उत्तर प्रदेश के किसी जिले की निवासी थीं और किराए के मकान में रहकर नरपतगंज में नौकरी कर रही थीं।