Bihar News : नवादा में SFC गोदाम से गेहूं–चावल चोरी कांड का 48 घंटे में खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
Wheat-rice theft case from SFC warehouse in Nawada exposed within 48 hours, 03 accused arrested

नवादा:- गोविंदपुर थाना क्षेत्र केSFC गोदाम से चोरी हुए गेहूं और चावल के मामले का पुलिस ने48घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का अनाज समेत एक ट्रक बरामद किया है।

मामले से संबंधित जानकारी के अनुसार22अक्टूबर2025को अज्ञात अपराधियों नेSFC गोदाम से गेहूं और चावल की चोरी कर ली थी। इस पर सहायक गोदाम प्रभारी द्वारा आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर गोविंदपुर थाना कांड संख्या315/25दर्ज की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए रजौलीSDPO गुलशन कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और टेक्निकल इनपुट के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया। साथ ही चोरी किए गए1024बोरी गेहूं और लगभग242बोरी चावल भी बरामद कर लिया गया।

इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त01ट्रक को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से जब्त किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। तीनों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

धीरेंद्र कुमार, उम्र50वर्ष, पिता ज्वाला सिंह, थाना सिलाव, जिला नालंदा

विकास कुमार, उम्र29वर्ष, पिता महेंद्र विश्वकर्मा, ग्राम बढ़की रैगनियां, थाना माली, जिला औरंगाबाद

पंकज कुमार, उम्र38वर्ष, ग्राम कालीपुर, थाना मुफ्फसिल, जिला नवादा

बरामदगी

गेहूं –1024बोरी

चावल –242बोरी

SFC का सिल वाला पेपर –100पीस

घटना में प्रयुक्त01ट्रक

01 DVR

01 रजिस्टर

नवादा से दिनेश कुमारकी रिपोर्ट