Bihar Weather : बिहार में मौसम ने ली अचानक करवट, राजधानी पटना समेत इन जिलों में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश के साथ वज्रपात का यलो अलर्ट जारी

Edited By:  |
Reported By:
Weather took a sudden turn in Bihar

पटना। राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब अचानक तेजी आंधी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। राजधानी पटना में दोपहर के वक्त घने काले बादलों के कारण रात जैसी स्थिति सड़कों पर हो गई। मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम ने अचानक करवट लेने की वजह पूर्वोत्तर असम व इसके आसपास हवा के चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव देखा जा रहा है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बने होने से बिहार के मौसम में बदलाव आया है। इसके कारण अब बिहार के 8 जिलों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान आठ जिले जिसमें किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा के आसार जताई जा रही हैं।

13 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना सहित आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य के अलग-अलग जगहों पर कुछ इसी प्रकार की स्थिति 13 अप्रैल तक रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक केंद्र ने लोगों से बिगड़ते मौसम में बचकर रहने की सलाह दी है। वैज्ञानिक आशीष कहा कि वज्रपात की आशंका को देखते हुए पेड़ या बिजली के तार के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए।