VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने CM नीतीश पर साधा निशाना : कहा-अस्वस्थ नीतीश कुमार के हाथों में बिहार नहीं सौंपा जा सकता
दरभंगा: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने रविवार देर शाम दरभंगा पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले20सालों से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है,लेकिन अब जनता बदलाव चाहती है.
मुकेश सहनी ने कहा कि2005में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने,तब लोगों ने सोचा कि उन्हें एक मौका देना चाहिए.2010में उन्होंने विकास दिखाया भी. लेकिन2015में वे लालू प्रसाद यादव की बैसाखी पर सवार होकर फिर मुख्यमंत्री बने—इसमें उनका कोई व्यक्तिगत योगदान नहीं था.2020में भी मात्र42विधायकों के साथ बीजेपी और वीआईपी के समर्थन से किसी तरह मुख्यमंत्री बने. नीतीश कुमार इस समय अस्वस्थ चल रहे हैं,और यह बात पूरे बिहार व देश की जनता जानती है.
मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया यह उन पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है, 70वर्ष की उम्र में कोई भी व्यक्ति अस्वस्थ हो सकता है. लेकिन13करोड़ बिहारवासियों का भविष्य एक अस्वस्थ व्यक्ति के हाथों में नहीं सौंपा जा सकता. वीआईपी प्रमुख ने बिहार के युवाओं से बदलाव की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार में युवा नेतृत्व को मौका दिया जाए और बदलाव की सरकार लाई जाए.