BREAKING NEWS : आईओक्यूएम और रामानुजन टैलेंट सर्च में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल का शानदार प्रदर्शन
पूर्णिया (बिहार):-विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल (वीवीआरस), परोरा के छात्रों ने गणित के क्षेत्र में एक के बाद एक उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर विद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय के दो छात्रों ने इंडियन ओलंपियाड क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन इन मैथमेटिक्स (आईओक्यूएम) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 प्रतिशत में स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय के कक्षा 12 के छात्र अनुराग शंकर तथा कक्षा 10 के छात्र आर्यन राज ने आईओक्यूएम परीक्षा में यह उपलब्धि हासिल की है। आईओक्यूएम परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन गणितीय परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें छात्रों की गहन वैचारिक समझ, तार्किक क्षमता और उच्च स्तरीय समस्या-समाधान कौशल की परीक्षा होती है। टॉप 10 प्रतिशत में स्थान बनाना अपने आप में एक बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि है।

आईओक्यूएम में इस सफलता के बाद विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल ने रामानुजन टैलेंट सर्च गणित परीक्षा 2025 में भी ऐतिहासिक परिणाम दर्ज किया। पूर्णिया जिले से चयनित कुल 70 विद्यार्थियों में से 41 विद्यार्थी केवल विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के रहे, जो जिले में अब तक का एक रिकॉर्ड है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न कक्षाओं में जिला रैंक 1 एवं जिला रैंक 2 प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।

राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर 22 दिसंबर 2025 को पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिला रैंक 1 एवं 2 प्राप्त करने वाले 8 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। यह सम्मान बिहार सरकार के माननीय शिक्षा-सह-आईटी मंत्री श्री सुनील कुमार द्वारा प्रदान किया गया। शेष 33 चयनित विद्यार्थियों को पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित समारोह में कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य निखिल रंजन ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत, गणित विभाग के समर्पित मार्गदर्शन और विद्यालय के अनुशासित एवं प्रतिस्पर्धी शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करती हैं।

विद्यालय के सचिव राजेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि आईओक्यूएम और रामानुजन टैलेंट सर्च जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में मिली सफलता विद्यालय की मजबूत अकादमिक व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है।

विद्यालय के निदेशक इंजी. रंजीत कुमार पॉल ने कहा कि गणित जैसे विषय में छात्रों की यह दोहरी सफलता यह दर्शाती है कि विद्यालय में प्रतिभाओं को सही दिशा, संसाधन और प्रेरणा प्रदान की जा रही है।

विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी इस उपलब्धि पर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। गणित विभाग के सतत प्रयासों, छात्रों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से यह सफलता संभव हो सकी है।

यह उपलब्धि न केवल विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल बल्कि पूरे पूर्णिया जिले के लिए गौरव का विषय है और भविष्य में विद्यार्थियों को गणित एवं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।