वंदे भारत ट्रेन कोडरमा पहुंचने पर स्वागत : सैनिक स्कूल तिलैया के 50 कैडेटों ने कोडरमा से गया तक का सफर कर हुए आनंदित

Edited By:  |
vande bharat train koderma pahuchne per swagat

कोडरमा : रांची से खुलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. रांची से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर आई केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन से उतरी और लोगों का अभिवादन किया. वहीं दूसरी तरफ कोडरमा से सैनिक स्कूल तिलैया के 50 कैडेट वंदे भारत एक्सप्रेस में कोडरमा से गया तक का सफर किया.


ट्रेन में सफर कर रहे सैनिक स्कूल के कैडेटों ने इस ट्रेन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बताया और इसमें कोडरमा से गया तक का सफर कर रोमांचित और आनंदित हुए. कैडेटों ने कहा कि स्वदेशी तकनीक से बने इस ट्रेन में कई ऐसी सुविधाएं बहाल की गई है जो दूसरे ट्रेनों में नहीं है और आज उद्घाटन के मौके पर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. कैडेटों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहल बदलते भारत के बदलती तस्वीर बयां कर रही है.