सनसनी : गिद्धौर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत...

Edited By:  |
two passengers hit by train at giddhaur station.

जमुई-- बड़ी खबर जमुई जिला से है जहां सुबह-सबह दो यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर के अप प्लेटफार्म के रेल लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से दो अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई.हादसे के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है और उसके पहचान की कोशिश कर रही है.

हादसे की सूचना के बाद मौके पर यात्रियों की भीड़ जुट गई और मृतक के पहचान की कोशिश की.