बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : अवैध बालू लदा दो हाइवा जब्त

Edited By:  |
Two highways carrying illegal sand seized

चाईबासा:-चाईबासा मुफस्सिल थाना पुलिस ने देर रात्रि 2 अवैध बालू लदे हाइवा को जप्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध बालू का कारोबार और परिवहन हो रहा है, बालू चोर तस्करों द्वारा बालू का अवैध उठाओ, कारोबार और परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दो अवैध बालू लदा हाइवा को पूर्णिया के पास पकड़ा है और दोनों हाइवा को जब्त कर थाने में रखा है। पुलिस द्वारा बालू चोरों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


बताया जाता है कि यह बालू तांतनगर के इल्लीगढ़ा बालू घाट से अवैध रूप से बालू उठाकर तस्करों द्वारा अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था और ऊंची कीमत पर बालू की कालाबाजारी की जानी थी। तांतनगर के इल्लीगढ़ा और अन्य बालू घाटों से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उठाओ,खनन और परिवहन बालू का अवैध धंधा कारोबार हो रहा है। संबंधित विभाग खनन और टास्क फोर्स के अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में है। वहीं काफी हद तक पुलिस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगी हुई है।