टला बड़ा हादसा : तेज धमाके के बाद ट्रांसफर्मर में लगी आग

Edited By:  |
 Transformer caught fire after xplosion

बोकारो:देर रात लगभग 11 बजे चास के पटेल नगर चौक पर ट्रांसफार्मर में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि ट्रांसफर्मर में अचानक चिंगारी उठी और तेज धमाका हुआ और फिर ट्रांसफार्मर से आग की तेज लपेट उठने लगी। ये तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें साफ दिख रहा है कि लपटें कितनी तेज थीं. हालांकि स्थानीय लोगों ने बालू छिड़काव कर आग पर कुछ काबू पाया, लेकिन बाद में बिजली विभाग के कर्मी पहुंचे और तब आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रही कि वक्त रहते लोगों की नजर पड़ गयी नहीं तो इस घनी आबादी वाले इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था.